Skip to content

Home | Raigarh News : केबिनेट मंत्री उमेश पटेल पहुँचे शांति बगिया समाधि स्थल, भीगी पलकों से अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल व भाई दिनेश पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

Raigarh News : केबिनेट मंत्री उमेश पटेल पहुँचे शांति बगिया समाधि स्थल, भीगी पलकों से अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल व भाई दिनेश पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

  • समाधि स्थल ‘शांति बगिया’ में बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग, कलेक्टर एवं एसपी ने भी दी श्रद्धांजलि

रायगढ़, 25 मई 2023। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल झीरम घाटी नक्सली हमलें में शहीद हुए अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल एवं बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल को उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने सपरिवार नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने भीगी पलकों से अपने शहीद पिता और बड़े भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री पटेल के साथ उनकी मां और परिजनों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।

विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय ललित प्रकाश पटेरिया सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने भी समाधि स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सैकड़ों की तादाद में शहीद नंदकुमार पटेल के समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने शांति बगिया में मौजूद हैं और दूर-दूर से जननायक के चाहने वाले शांति बगिया पहुंचे हैं।

झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर मंत्री उमेश पटेल शांति बगिया से पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल खरसिया, मदनपुर कांग्रेस कार्यालय, बरातोरहीन दाई चौक ठुसेकेला, शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में शामिल होंगे तत्पश्चात युवा कांग्रेस रायगढ़ द्वारा पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल जी के नाम‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे।