Skip to content
Home | उमेश पटेल ने किया नवीन वितरण केंद्र चपले का लोकार्पण

उमेश पटेल ने किया नवीन वितरण केंद्र चपले का लोकार्पण

रायगढ़। रायगढ़ के खरसिया उप संभाग के ग्राम चपले में आज नये वितरण केन्द्र कार्यालय का लोकार्पण उमेश नंदकुमार पटेल, मंत्री छ. ग. शासन के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री के साथ-साथ निराकार पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत रायगढ़, मेहत्तर उरांव, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, खरसिया, अवध राम पटेल सदस्य, जिला पंचायत, रायगढ़, कृष्ण कन्हैया पटेल, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, खरसिया, श्रीमती कस्तूरी राठिया, सरपंच, ग्राम पंचायत चपले, राजीव पाण्डेय, अपर कलेक्टर, जिला रायगढ़ एवं आसपास के विभिन्न ग्रामों के भारी संख्या में प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विद्युत वितरण कंपनी के रायगढ़ क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में सर्वप्रथम पूजा-अर्चना कर मंत्री ने फीता काटकर कार्यालय का लोकार्पण किया, इसके उपरान्त मंचस्थ अतिथियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की अर्चना कर राज्य गान गाया गया तथा अतिथियों का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में सी. एस. सिंह, कार्यपालक निदेशक रायगढ़ क्षेत्र ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुये खरसिया उपसंभाग एवं विधान सभा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था एवं तकनीकी आंकड़ों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस नव सृजित चपले वितरण केन्द्र अंतर्गत 31 ग्राम के 4577 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जिनको विद्युत बिल सुधार, बिल भुगतान एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान के लिए अब दूर जाना नहीं पड़ेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री ने रायगढ़ क्षेत्र के विद्युत विभाग के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं राज्य के खरसिया विधान सभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था, औसतन सर्वाधिक उपकेन्द्र, अति उच्चदाब उपकेन्द्र की स्थिति पर भारी प्रसन्नता व्यक्त की और विद्युत कर्मियों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया। इसी क्रम में कृषि पंप कनेक्शनों के लिए की जा रही पृथक फीडर की व्यवस्था को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उनके द्वारा खरसिया विधान सभा क्षेत्र में सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर निरूपित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत रायगढ़, अपर कलेक्टर, जिला रायगढ़ ने भी नव सृजित वितरण केन्द्र चपले के सुचारू संपादन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अन्त में मुख्य अतिथि मंत्री को स्मृति चिन्ह दिया गया तथा व्ही. पी. पटेल, अधीक्षण यंत्री, रायगढ़ वृत्त द्वारा सभी का आभार व्यक्त करने के उपरान्त आयोजन का सफ लतापूर्वक समापन हुआ।