Skip to content
Home | उमेश पटेल ने बरभौना में स्कूल और परीक्षा केंद्र भी बनवाए

उमेश पटेल ने बरभौना में स्कूल और परीक्षा केंद्र भी बनवाए

रायगढ़। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देश और वरिष्ठ नेता जनक जायसवाल की पहल से शिक्षा स्तर की मजबूती के लिए खरसिया विकासखण्ड के ग्राम बरभौना में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तो था पर विद्यालय को संचालित करने के लिए भवन नहीं था। ग्राम के साथ-साथ आस-पास से शिक्षा अर्जित करने आने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षा में पढ़ाया जाता था। इस प्रकार अभाव को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक जायसवाल ने इस पर पहल कर ग्रामीणों को भी आश्वस्त कर इस पूरे समस्या पर मंत्री उमेश पटेल को अवगत कराया, तत्पश्चात् मंत्री पटेल ने शीघ्र ही स्कूल भवन निर्माण भी कराया और 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केंद्र बरभौना को बनाकर क्षेत्र को बड़ी सौगात दिया । 15 वर्षीय भाजपा सरकार ने 15 साल में बड़े-बड़े भाषण दिये, लेकिन नहीं करा पाये उसे मंत्री पटेल ने सरकार आते ही स्कूल भवन निर्माण कराया और अब परीक्षा केंद्र भी करा दिया। इस सौगात से बरभौना क्षेत्र दिल खोलकर मंत्री पटेल का आभार व्यक्त किया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.