रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में जिले की पुलिसिंग में बेहद कसावट देखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ओडिशा सीमा से सटे थाने लैलूंगा, तमनार, चक्रधरनगर, पुसौर प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी होने की संभावना को लेकर तस्करों पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है जिस पर थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर सक्रिय कर सूचनाएं ली जा रही है।
इसी क्रम में आज सुबह नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से एक ओडिशा पासिंग बोलेरो में दो गांजा तस्कर गांजा लेकर लैलूंगा की ओर निकले हैं। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर कोतबा मार्ग पर नाकेबंदी कर बोलेरो वाहन पर गांजा तस्करी करते पकड़ा गया है। वाहन चला रहा आरोपी अपना नाम दिवाकर साहू तथा उसके साथ बैठा व्यक्ति अपना नाम नरेश साहू दोनों निवासी बलांगीर उड़ीसा के रहने वाले बताएं।
आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा कीमत ₹180000 जप्त कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। एसडीओपी धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्यवाही में उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, टी.आर. खुटिया, आरक्षक प्रमोद भगत, हेलारियुस शामिल थे ।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने दिवाकर साहू पिता विद्याधर साहू उम्र 28 वर्ष साकिन मोखा थाना पन्नागढ जिला बलांगीर (ओडिशा) और नरेश साहू पिता मुरली साहू उम्र 29 वर्ष सा. मोरान थाना पटनाग जिला बंलागीर (ओडिशा) को गिरफ्तार कर उनसे 15 नग पैकेट खाकी पेपर में लिपटा हुआ करीब 15 किलो गांजा कीमत करीब 180,000रु और बोलेरो वाहन (OR3K0356) को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
