Skip to content
Home | Raigarh News : केलो विहार सोसायटी के चुनाव से पहले दो पक्षों में मारपीट, पूर्व अध्यक्ष के पुत्र के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Raigarh News : केलो विहार सोसायटी के चुनाव से पहले दो पक्षों में मारपीट, पूर्व अध्यक्ष के पुत्र के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

रायगढ़। केलो विहार शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण समिति के चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले ही सरगर्मी बढ़ गई है। हालात आपसी मारपीट तक पहुंच गए हैं। पूर्व अध्यक्ष के पुत्र के खिलाफ भी मारपीट का अपराध दर्ज किया गया है। उसने काउंटर एफआईआर भी कराई है। बताया जा रहा है कि केलो विहार के चुनाव के पूर्व पात्र-अपात्र का मामला अभी भी ठंडा नहीं हुआ है। किसी मुद्दे को लेकर पूर्व अध्यक्ष केएन प्रधान वहीं के निवासी एडवोकेट श्यामलाल पंडा के घर गए थे। वहां किसी बात को लेकर केएन प्रधान की श्यामलाल व उनके पुत्र शरद से बहस हो गई।

इसी बात को लेकर प्रधान का पुत्र अरुण नाराज था। उस दिन भी दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ था। चक्रधर नगर थाने में शरद पांडे और अरुण प्रधान दोनों ने एक -दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।शरद के मुताबिक बुधवार सुबह अरुण प्रधान और सत्यम नायक ने पुरानी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी गई है। दोनों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इसी तरह अरुण प्रधान का दावा है कि शरद ने उसके साथ मारपीट की है। उसका आरोप है कि दस दिन पहले जब एसके पिता केएन प्रधान शरद के घर उसके पिता से कुछ कागजात बनवाने गए थे तो वहां बदतमीजी की गई थी। बुधवार सुबह शरद से इस बारे में पूछने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मामला केलो विहार में चुनाव के संबंध में है। शरद व उसके एक साथी के विरुद्ध भी धारा 294, 506, 323, 34 के तहत एफआईआर की गई है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.