मालखरौदा। नवीन जिला सक्ती अंतर्गत मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद ग्राम में दो मासूम बच्चों की मौत से मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार दोनों मासूमों की मौत तालाब में नहाने जाने के दौरान डूबने से हुई है। दोनों एक ही परिवार के बच्चे हैं अनिकेत, पिता राची लाल 9 वर्ष, रामेश्वर, पिता मनोज कुमार 8 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई।












घटना की जानकारी के अनुसार गांव के तेंदवाही तालाब में दोपहर करीब 2 बजे के आसपास 3 बच्चे नहाने गए थे जिसमें से मृतक दोनों बच्चे नहाने के लिए उतरे और एक बच्चा ठंड की वजह से तालाब पर ही खड़ा था वहीं अनिकेत और रामेश्वर दोनों बच्चे को बाहर में बैठा बच्चा दोनों को डूबते देख डरते हुए उनके घर वालों को बताया तब उनके घर वाले मौके पर पहुंचे और बच्चों को पानी से बाहर निकाले जिसके बाद आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।





वहीं डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है गांव में शोक की लहर दौड़ गई है बहरहाल पुलिस पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।



