Skip to content
Home | Raigarh News : युवक की करंट से मौत मामले में लैलूंगा पुलिस ने दो आरोपियों पर दर्ज की गैर इरातन हत्या का मामला, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News : युवक की करंट से मौत मामले में लैलूंगा पुलिस ने दो आरोपियों पर दर्ज की गैर इरातन हत्या का मामला, दोनों आरोपी गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर के ऊपर युवक को चढ़वाकर डीओ लगवा रहे थे दोनों युवक

11 के.व्ही. विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत, लैलूंगा के ग्राम चोरंगा की घटना

रायगढ़। थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम चोरंगा में 17 अक्टूबर 2022 को विद्युत प्रवाहित ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर बिजली सुधार करने वाले युवक विद्यासागर नायक (21 साल) का विद्युत करंट की चपेट से मौके पर ही फौत हो गया था। मामले में एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम गंभीरता पूर्वक मर्ग जांच कर गवाहों का कथन लेकर पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया।

मर्ग जांच दौरान मृतक के पिता बताये कि दिनांक 17 अक्टूबर 2022 के सुबह बबलू पटेल और विवेक चौहान घर से विद्यासागर बुलाकर अपने साथ ले गये जिससे ट्रांसफार्मर खम्भा में जबरन चढ़वाकर ट्रांसफार्मर का डिओ को जोड़वा रहे थे, इस दौरान 11 के.व्ही. विद्युत प्रवाहित करेंट के चपेट में आने से विद्यासागर का शरीर जल गया और वहीं मृत्यु हो गया। गवाहों के कथन मर्ग जांच पर बबलू पटेल एवं विवेक चौहान द्वारा विद्युत लाईन में मृत्यु कारित होना जानते हुए कार्य कराकर मृत्यु कारित करना पाये जाने पर अपराध धारा 304, 109,34 भादवि का अपराध दोनों आरोपियों पर दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी भुवनेश्वर पटेल उर्फ बबलू पिता गोपीचंद पटेल उम्र 24 साल एवं विवेक चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम चोरंगा थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक चन्दन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोश्वामी, भूखलाराम भगत, आरक्षक जॉन टोप्पो, राजू तिग्गा और पुष्पेन्द्र मराठा की प्रमुख भूमिका रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.