रायगढ़, 10 जनवरी। कोतरा रोड रेलवे क्रॉसिंग में मंगलवार सुबह ढलान में ओवरटेक करने के दौरान भारी वाहन ने एक्टिवा सवार युवक को कुचलते हुए उसकी जान ले ली। वहीं, मृतक का साथी बाल-बाल बच गया। पुलिस अब आरोपी वाहन चालक की खोजबीन कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि ग्राम पुटकापुरी में रहने वाला संजय निषाद आत्मज फागुरम (20 वर्ष) रायगढ़ में ड्रायवरी काम करता था। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे संजय गांव के ही बसंत दास महंत के साथ ग्रे कलर की एक्टिवा (क्रमांक-सीजी 13 एस 5869) से ड्यूटी करने घर से रायगढ़ आ रहा था। एक्टिवा को संजय चला रहा था। वहीं, कोसमनारा तिराहे से नीचे कोतरा रोड रेलवे फाटक के ढलान में उतरने के दौरान भारी वाहनों की रेलमपेल को देख संजय एक्टिवा से ओवरटेक करते हुए शहर की तरफ बढ़ रहा था तभी ऊबड़-खाबड़ रास्ते में एक्टिवा अनियंत्रित हो गई।
ढलान मार्ग में गाड़ी का सन्तुलन बिगडऩे पर संजय एक्टिवा सहित दाहिने तरफ ऐसे गिरा कि भारी वाहन का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर से पार हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, संजय के पीछे बैठने वाला बसंत दास उलटा गिरने से बाल-बाल बच गया। कोतरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुए हादसे की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।
दूसरी तरफ, इस दुर्घटना के चश्मदीद बसंत दास महंत की सूचना पर कोतरा रोड पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए फरार वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है।
