Skip to content

Home | Raigarh News : बाईक से भिड़ी ट्रक, युवक की गई जान, घायल दोस्त पहुंचा अस्पताल

Raigarh News : बाईक से भिड़ी ट्रक, युवक की गई जान, घायल दोस्त पहुंचा अस्पताल

रायगढ़। रोड निर्माण कार्य में रोलर को बैक होते देख बाईक रोकना दो युवकों को उस समय महंगा पड़ा, जब बेकाबू ट्रक ने उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई तो उसके घायल साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा तमनार थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद बंजारे ने बताया कि ग्राम पंचायत कुंजेमुरा हुंकराडीपा चौक के पास तेज रफ्तार हेवी वाहन कोयला से लदी ट्रक जो शारदा एनर्जी कोल माइंस से होकर रायगढ़ की ओर जा रही थी।

इस दौरान बाईक सवार दो युवक ग्राम पंचायत कुंजेमुरा से होकर के तमनार की ओर जा रहे थे जिसको तेज रफ्तार हैवी वाहन ने अपनी चपेट मैं लेते हुए बाईक को पीछे से टक्कर मार कर बाईक में सवार युवकों को घायल कर दिया है और बाईक सवार गाड़ी के चक्के के नीचे आ गए जहां पर युवकों की स्थिति डॉक्टरों के द्वारा गंभीर बताया जा रहा है, जिनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में तमनार डॉक्टर पैकरा ने रेफर किया।

जिंदल अस्पताल में सघन उपचार के बावजूद ग्राम रेगांव निवासी संजय पटेल पिता तेजराम पटेल उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई। वहीं घायल रूसब निषाद पिता स्वर्गीय डंमरुधर निषाद उम्र 42 वर्ष का सघन उपचार जारी है।