रायगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, नगर निगम के मनोनीत पार्षद (एल्डरमैन) एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा द्वारा पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिंरगा फहराया गया।












अध्यक्षीय उदबोधन पार्षद पंकज कंकरवाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के बच्चों के अलावा विद्यालय के प्राचार्य राजेश डेनियल, मंतोष परमानिक (जिला उपाध्यक्ष), लीनू जॉर्ज (जिला महामंत्री), आकाश बनर्जी (जिला सचिव), अनिल साहू (संयुक्त जिला महामंत्री), विद्यालय परिवार में कार्यरत सभी शिक्षक एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे। प्राचार्य राजेश डेनियल ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शैलेंद्र नंदे एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता रमेश शर्मा द्वारा किया गया।





