Skip to content
Home | कांग्रेस नेता शंकरलाल ने स्वर्गीय जनकराम प्रधान को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता शंकरलाल ने स्वर्गीय जनकराम प्रधान को दी श्रद्धांजलि

रायगढ़। पुसौर के गुडू निवासी जनकराम प्रधान का 15 नवंबर मंगलवार को स्वर्गवास हो गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुसौर निवास में 26 नवंबर शनिवार को दशकर्म एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रायगढ़ के कांग्रेस नेता और समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने पहुंचकर मृत आत्मा के प्रति अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया है।

इस मौके पर स्वर्गीय जनक राम के परिवार तथा पुत्र सुशील प्रधान के प्रति शंकर लाल ने अपनी संवेदना व्यक्त किया है। समाजसेवी कांग्रेस नेता शंकरलाल में बताया कि स्वर्गीय जनक राम प्रधान जी शासकीय सेवा में रहते हुए एक बेहतर सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे। उनका इस तरह चले जाना कोलता समाज तथा उनके परिचित संबंधी और परिवार के लिए अपूर्ण क्षति है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.