रायगढ़। रायगढ़ रोड क्रोन्धा मार्ग के पास मुख्य सडक़ में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई भयावह यह दुर्घटना बिती देर रात करीब 10 से 11 के बीच की बताई जा रही है। मृतक कृष्णा बैरागी धरमजयगढ़ कालोनी का रहने वाला था। मछली बेचकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था पहले की भांति बीते कल भी बरतापाली गांव हाट बाजार मछली बेचने गया था। देर रात वापस घर आते वक्त क्रोन्धा मार्ग के पास मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई , हादसे के बाद वहीं सडक़ किनारे कुछ समय तक उसकी लाश पड़ी रही, वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ वहाँ से फरार हो गया। फिलहाल सूचना पर धरमजयगढ पुलिस रात में घटना स्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। शव के पास बाइक में रखी मछली व उसका कैरेट बिखरा पड़ा हुआ था, जिसमें कुछ मछलियां भी थी बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटना कारित वाहन को कस्टडी में लेकर आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है।
