Skip to content
Home | बच्चों को निमोनिया व उससे संबंधित बीमारियों की पहचान व उपचार हेतु दिया गया प्रशिक्षण

बच्चों को निमोनिया व उससे संबंधित बीमारियों की पहचान व उपचार हेतु दिया गया प्रशिक्षण

विकासखण्ड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉफ नर्स रहे उपस्थित

रायगढ़, 23 फरवरी 2023। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में डॉ.अशोक अग्रवाल शिशुरोग विशेषज्ञ (प्रभारी एम.सी.एच अस्पताल) द्वारा बच्चों को निमोनिया जैसी व उससे संबंधित बीमारियों की पहचान करने व उपचार हेतु विकासखंडवार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/स्टाफ  नर्स को 22 एवं 23 फरवरी को दो दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 5 वर्ष तक के बच्चे को उनके आयु वर्ग के आधार पर तीन वर्गों में विभाजित कर उनके पौष्टिक आहार की स्वच्छता तथा नियमित टीकाकरण की जानकारी देकर बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चे के स्वास्थ्य के बारे सुझाव जानकारी दिया गया।

पहला वर्ग दो माह से कम बच्चे, दूसरा दो माह से 12 माह तक, तीसरा एक वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को लिया गया है तथा शिशुवती महिलाओं को उनके बच्चे के 6 माह होने तक केवल माँ का दूध ही सेवन कराया जायें क्यों कि माँ का दूध बच्चे के (अमृत) वरदान है इसमें बच्चे को कई बीमारियों से लडऩे हेतु प्रतिरोधक क्षमता की प्राप्ति होती है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.