Skip to content
Home | ट्रेलर हो रहा था रिवर्स, 2 युवतियों के साथ गिरा युवक

ट्रेलर हो रहा था रिवर्स, 2 युवतियों के साथ गिरा युवक

रायगढ़। केलो डैम घूमने जाने के दौरान ट्रेलर रिवर्स होने से दो युवतियों के साथ बाईक सवार युवक ऐसे गिरा कि तीनों जख्मी हो गए। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार चक्रधर नगर के बोईरदादर इलाके के विजयपुर में रहने वाला मधुसूदन चौहान वल्द धरम सिंह (18 वर्ष) सोमवार अपरान्ह लगभग साढ़े 12 बजे मिठ्ठूमुड़ा की कु. रंभा वारे पिता हेतराम (18 साल) और राजीव गांधी नगर निवासी कु. पूनम चौहान (19 बरस) को अपनी बजाज पल्सर मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एएल 0628) में बैठाकर घुमाने के लिए लाखा स्थित केलो डैम के पास गार्डन लेकर जा रहा था। बाईक सवार तीनों लोग आपस में बतियाते हुए कृष्णापुर मुख्य मार्ग पहुंचे थे।

इस दौरान सामने वन विभाग के बेरियर के पास खड़ी ट्रेलर (क्रमांक-सीजी 13 डी 3725) के चालक ने लापरवाही बरतते हुए अचानक अपनी गाड़ी को रिवर्स कर दिया। ऐसे में भारी वाहन को चलते देख मोटर सायकिल से तीनों गिर गए। हादसे में मधुसूदन के दाएं पैर, अंगूठा, घुटना, बाएं पांव का तलवा, रंभा के बाएं पैर का अंगूठा, कमर, घुटना और पूनम का भी बाएं पांव एवं पंजे में चोटें आई। भले ही सडक़ दुर्घटना में तीनों युवक-युवती घायल हुए, मगर जान बच गई।

फिलहाल, आहत मधुसूदन चौहान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ट्रेलर के लापरवाह चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।