Skip to content
Home | ट्रेलर ने जीजा-साले को कुचला, दर्दनाक मौत

ट्रेलर ने जीजा-साले को कुचला, दर्दनाक मौत

रायगढ़। रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलगा भगोरा में बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार टे्रलर की चपेट में आकर बाईक सवार जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना के बाद चक्रधर नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने ग्राम तिलगा भगोरा मार्ग में बुधवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे एक अज्ञात टे्रलर के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार आनंद राम सिदार पिता विष्णु सिदार 27 साल अपने साले अनेश सिदार पिता सुरेन्द्र सिदार 21 वर्षीय  के साथ गांव में घूमने निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक फरार है।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मौके पर ही मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने एवं भारी वाहनों की स्पीड पर लगाम लगाने चक्काजाम शुरू कर दिया, जिससे सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी लाईन लग गई और क्षेत्र में स्थित उद्योगों में कोयला परिवहन पूरी तरह ठप हो गया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर गुस्साये ग्रामीणों को समझाईश देने की प्रयास में जुटी रही। करीब आधे घंटे तक चले चक्काजाम के बाद प्रशासन की ओर से उपस्थित शासकीय अधिकारी के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा के रूप में 25-25 हजार रुपए प्रदान किये जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया और इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।