रायगढ़। छाई लेने जा रही ट्रेलर सामने ट्रक से इस कदर भिड़ी कि इंजन में फंसने से चालक की जान ही निकल गई। हाईवे में बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के मुखिया की जिंदगी खत्म होने का यह मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक एएम बैरागी ने बताया कि बड़े भंडार में रहने वाला 70 वर्षीय रंगलाल साव अपने बेटे की ट्रेलर (क्रमांक-सीजी 07 बीक्यू 5059) को लेकर छाई लेने के लिए भूपदेवपुर गया था।
भारी वाहन को रंगलाल चला रहा था। रात तकरीबन 10 बजे रायगढ़-सारंगढ़ हाईवे स्थित ग्राम तिलगी के समीप सामने जा रही ट्रक से ट्रेलर जोरदार टकरा गई। ट्रक के पीछे से भिड़ते ही ट्रेलर का सामने भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में स्टेयरिंग में बैठने वाला रंगलाल इंजन में फंसकर जख्मी हो गया। ट्रक चालक रंजीत यादव ने राहगीरों की मदद से 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की जानकारी दी तो सूचना पाते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची।
चूंकि, ट्रेलर चालक इंजन में फंसकर अधमरा हो रहा था, इसलिए वर्दीधारियों ने जेसीबी बुलवाकर घायल रंगलाल को किसी तरह बाहर निकालते हुए अस्पताल लेकर गए तो उसकी सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर पुसौर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
