Skip to content
Home | Raigarh News : हाईवे में ट्रेलर-बाईक भिड़ी, छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे युवक की मौत, साथी मेकाहारा रेफर

Raigarh News : हाईवे में ट्रेलर-बाईक भिड़ी, छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे युवक की मौत, साथी मेकाहारा रेफर

रायगढ़। हाईवे में न्यू ट्रेलर और बाईक भिडऩे की घटना में छट्ठी कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे बाईक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसके साथी का हाथ-पांव टूटने पर डॉक्टर्स ने मेकाहारा रेफर किया है। यह हादसा खरसिया थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किरोड़ीमल नगर से लगे ग्राम कोकड़ीतराई निवासी सोमनाथ चौहान आत्मज स्व. गोवर्धन चौहान (22 साल) गांव के ही रिश्तेदार हितेश चौहान के साथ बीते रविवार को सीडी 100 एसएस मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 बी 8473) से अपने एक परिचित के यहां छट्ठी समारोह में शामिल होने लोधिया गया था।

घरेलू कार्यक्रम निपटने के बाद दोनों युवक शाम को घरवापसी के लिए रवाना हुए। हितेश मोटर साइकिल चला रहा था और सोमनाथ उसके पीछे बैठा था। देर शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे बाईक सवार दोनों युवक नेशनल हाईवे-49 स्थित बरगढ़ मुख्य मार्ग में श्री बैजनाथ पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे थे, तभी खरसिया की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रही बिना नंबर की ट्रेलर उनसे भीड़ गई। भारी वाहन की चपेट में आते ही बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही उसमें सवार दोनों युवक घायल हो गए।

चूंकि, घटना के बाद ट्रेलर चालक पकड़े जाने के डर से भाग गया, इसलिए राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर सूचना दी तो एम्बुलेंस से उनको समीपस्थ खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई इस दुर्घटना में शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आने पर सोमनाथ की जान चली गई तो प्राथमिक उपचार में डॉक्टरों ने हितेश के हाथ-पांव की हड्डी को फ्रैक्चर देख उसे रायगढ़ रेफर किया, लिहाजा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसका इलाज जारी है। फिलहाल, मृतक के भाई देवकुमार चौहान की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस भादंवि की धारा 279, 347, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर फरार ट्रेलर चालक को धरदबोचने के लिए घटना स्थल यानी पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है ताकि उसका सुराग मिल सके।