Skip to content
Home | Raigarh News : ट्रैक्टर-बाईक भिड़ी, मेले से लौट रहे बाप का पैर टूटा, बाल-बाल बचा बेटा

Raigarh News : ट्रैक्टर-बाईक भिड़ी, मेले से लौट रहे बाप का पैर टूटा, बाल-बाल बचा बेटा

रायगढ़। बेकाबू ट्रैक्टर और बाईक भिडऩे की घटना में मेला देखकर लौट रहे बाप का पांव टूट गया। वहीं, बेटा बाल-बाल बच गया। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ओडिशा सीमा से लगे पूर्वांचल के ग्राम कुम्हीबहाल (नटवरपुर) में रोजी मजदूरी करने वाला 21 वर्षीय वासुदेव सिदार अपने पिता कलसिंह को एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एडी 0681) में बैठाकर विगत दिवस मेला दिखाने धनुबांस बंजारी गया था।

दिनभर मेले का लुत्फ उठाने के बाद शाम को बाईक सवार पिता-पुत्र घर वापसी के लिए रवाना हुए। इस दौरान अड़बहार की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से बंजारी की ओर जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने उनको ठोक दिया। सरेराह ट्रैक्टर और मोटर सायकिल भिडऩे से बाप-बेटे चीख चीत्कार मचाते हुए गिरे तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक भाग निकला। दुर्घटना में वासुदेव तो बच गया, मगर कलसिंह के बाएं पैर के घुटने में गंभीर चोटें आने पर उसे एम्बुलेंस से रायगढ़ लाकर आरएल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।

फिलहाल, रोड एक्सीडेंट के चश्मदीद गवाह वासुदेव सिदार की शिकायत पर चक्रधर नगर पुलिस अब अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए विवेचना कर रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.