Skip to content
Home | अंतरंग संबंधों का बनाया फोटो-वीडियो, फिर दी Viral करने की धमकी, पीड़िता की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल

अंतरंग संबंधों का बनाया फोटो-वीडियो, फिर दी Viral करने की धमकी, पीड़िता की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल

रायगढ़। थाना पुसौर में कल स्थानीय युवती द्वारा दिग्विजय खड़िया (29 साल) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण तथा रिपोर्ट करने पर दोनों के बीच के अंतरंग तस्वीरों, वीडियो को वायरल करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पीड़ित युवती ने बताता कि करीब 05 साल पहले दिग्विजय खड़िया से प्रेम संबंध था। इस दौरान दिग्विजय शादी का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। दोनों की तस्वीरें दिग्विजय अपने मोबाइल में लिया।

वर्ष 2020 में दिग्विजय खड़िया धोखे में रखकर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। उसके बाद उससे बातचीत बंद कर दी। दोनों के साथ लिये गये फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस साल फरवरी माह में विवाह तय हुआ जिसकी जानकारी दिग्विजय को होने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करते हुए तय शादी तोड़वा दिया। युवती के रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 376, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिग्विजय खड़िया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.