रायगढ़। शादी समारोह में सपरिवार ससुराल जाना एक मजदूर को उस वक्त महंगा पड़ा, जब उसके सूने मकान में धावा बोलते हुए अज्ञात चोर हजारों का माल ले उड़ा। चोरी की यह घटना शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंडरीपानी निवासी रामदत्त पिता सियाराम (28 वर्ष) रोजी मजदूरी करता है। चूंकि, रामदत्त के ससुराल बड़े सीपत में वैवाहिक कार्यक्रम था, इसलिए वह अपने घर में ताला जड़ते हुए परिवार को लेकर वहां चला गया।
वहीं, रामदत्त को पड़ोसी ने फोनकर सूचित किया कि उसके घर लगा ताला टूटा है तो दरवाजा भी संदिग्ध परिस्थितियों में खुला पड़ा है। फिर क्या, किसी अनहोनी की आशंका होते ही बदहवास रामदत्त ससुराल से अपने घर आया तो खुलासा हुआ कि उसके सूने घर में चोरी हुई थी। मजदूर युवक की मानें तो अज्ञात चोर ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसके घर से 2 क्विंटल धान, 120 किलो चावल, कमरे में लगे पंखे और नगद समेत लगभग 15 हजार का कीमती माल पार कर दिया है। फिलहाल, श्रमिक युवक की शिकायत पर चक्रधर नगर पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदेहियों की खैरखबर भी ले रही है, ताकि असल मुल्जिम पकड़ा जा सके।
