रायगढ़। किसान परिवार को नींद में गाफिल देख अज्ञात तत्वों ने उसके घर में धावा बोलते हुए जेवर और कैश सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात खरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बानीपाथर निवासी श्याम सुंदर बरेठ आत्मज जगराम (36 वर्ष) खेती किसानी करते हुए अपने घर के बरामदे में परचून की दुकान भी खोल रखा है। विगत 24 मई की रात लगभग 9 बजे श्याम सुंदर अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया।
इस दौरान अज्ञात चोर दबे पांव वहां जा धमका और पूजा कक्ष में ताला नहीं लगने का फायदा उठाते हुए अटैची तथा टीना पेटी को लेकर रफू चक्कर हो गया। गुरुवार सुबह नींद खुलने पर पूजा रुम से अटैची और टीना पेटी को नदारद देख श्याम सुंदर के होश उड़ गए, क्योंकि उसमें वह चांदी के आभूषण और रुपए रखा था। किसान ने पूरा घर छान मारा, मगर कुछ नहीं मिला।
वहीं, गांव के ही कमल सिंह के कोठार में अटैची और टीना पेटी संदिग्ध परिस्थितियों में खाली पड़ी मिली। श्याम सुंदर का दावा है कि चोर ने अटैची और टीना पेटी में रखे चांदी का चैन, पायल, 4 बिछिया, कांसे की बर्तन और साढ़े 7 हजार रुपए मिलाकर 25 हजार का माल उड़ाया है। फिलहाल, श्याम सुंदर बरेठ की रिपोर्ट पर घटना स्थल का जायजा लेने वाली खरसिया पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत छानबीन कर रही है।
