रायगढ़। एक महिला को कचरा फेंकने के लिए नाले जाना उस समय महंगा पड़ा, जब मौका पाते ही कोई उसके घर से हजारों का माल उड़ा ले गया। चोरी की यह घटना शहर के अशोक विहार कॉलोनी की है। कोतवाली पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 6 स्थित अशोक विहार कॉलोनी में शिव मंदिर के पास रहने वाली सुलोचना बाई पति पुनीराम अजगल्ले रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास फल दुकान में खाना पकाने के काम करती है।
बीते 18 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे सुलोचना कचरा फेकने के लिए अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर नाले गई थी। कुछ देर के बाद वापस लौटी महिला कमरे गई तो आलमारी को संदिग्ध परिस्थितियों में खुले पाया। ऐसे में किसी अनजान घटना की आशंका होने पर महिला ने जांच की तो पर्स में रखे 2 मोबाईल फोन, सोने के गहने, एटीएम, आधार कार्ड और नगद समेत तकरीबन 15 हजार कर सामानों को गायब पाया।





बदहवास महिला ने घर का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला तो थक हारकर उसने थाने की शरण ली। फिलहाल, विवाहिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस भादंवि की धारा 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदिग्धों की भी खैरखबर ले रही है ताकि असल चोर पकड़ा जा सके।
