रायगढ़। महिला स्व सहायता द्वारा संचालित सरकारी राशन दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ते हुए हजारों के खाद्य सामग्री के साथ सीसीटीवी भी उड़ा दिया, ताकि पुलिस को उनका कोई सुराग न मिल सके। यह वारदात सारंगढ़ जिले की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरसींवा थानांतर्गत ग्राम धौराभांठा स्थित सरकारी उचित मूल्य की दुकान का संचालन गांव की नवा अंजोर महिला स्व सहायता समूह करती है।
ग्रामीण पात्र हितग्राहियों को चावल-शक्कर और नमक वितरण के लिए उठाव राशन सामग्रियों को साजापाली के सामुदायिक भवन में रखा गया था, क्योंकि यहां सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। तीसरी आंख का पहरा होने के बावजूद बीती दरमियानी रात
अज्ञात तत्वों ने सामुदायिक भवन का ताला तोड़ते हुए भीतर दाखिल हुए और वहां से 80 बोरी चावल, 4 बोरी शक्कर, एक बोरी नमक चोरी करने के दौरान सीसीटीवी कैमरा को भी उखाड़कर अपने साथ ले भागे, ताकि उनकी असलियत का पता न लग सके।
फिलहाल, नवा अंजोर महिला स्व सहायता समूह की सचिव सुशीला जाटवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए अनाज चोरों की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।
