रायगढ़। भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में सपरिवार गए सेवानिवृत्त लिपिक के सूने मकान में अज्ञात तत्वों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के गहने और नगद समेत हजारों का माल उड़ा दिया। यह वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 6 नवापारा निवासी जयराम दास महंत (66 वर्ष) जनपद पंचायत घरघोड़ा से सेवानिवृत्त लिपिक है।
एक पखवाड़े पहले भाई के शादी कार्यक्रम होने के कारण जयराम अपने घर मे ताला जड़ते हुए परिवार को लेकर रायगढ़ आया। वैवाहिक समारोह निपटने के बाद जयराम जब वापस घरघोड़ा गया तो अपने घर के मुख्य द्वार और भीतर जाने पर दरवाजे में लगे ताले को संदिग्ध परिस्थितियों में टूटे पाया। वहीं, कमरे के सामानों को बेतरतीब बिखरे देख जयराम ने आलमारी चेक किया तो उसका लॉकर तक टूटा था।
ऐसे में बदहवास महंत परिवार ने जब लॉकर खंगाला तो वहां गुलाबी रंग के लेडिस बैग में रखे सोने की 2 जोड़ी चूड़ी, 6 टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी के 6 सिक्के और 6 हजार रुपये नगद गायब था। आलमारी से कीमती सामानों को नदारद देख महंत फैमिली ने पूरा घर छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला। माना जा रहा है कि महंत परिवार जब मांगलिक कार्यक्रम में लंबे समय तक बाहर थे तो उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोर ने घटना को अंजाम दिया।
बहरहाल, रिटायर्ड क्लर्क जयराम दास महंत की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस भादंसं की धारा 457, 480 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर संदेहियों की खैरखबर ले रही है, ताकि असल आरोपी पकड़ा जा सके।
