Skip to content
Home | स्टेट बैंक का लॉकर नहीं खोल सके तो LED टीवी उखाड़कर ले गए चोर

स्टेट बैंक का लॉकर नहीं खोल सके तो LED टीवी उखाड़कर ले गए चोर

रायगढ़। बड़ा हाथ मारने के इरादे से अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक में धावा बोला, मगर लॉकर नहीं खोल सके तो सीसीटीवी और मशीनों में तोड़फोड़ करने के बाद 2 एलईडी टीवी को ही उखाड़कर ले गए। यह वारदात जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा की है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम की मदद भी ली, मगर मुल्जिमों का सुराग नहीं मिला। 

सूत्रों के मुताबिक बलौदा में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को भनक लगी कि आधी रात को चोरों ने स्टेट बैंक में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए 2 एलईडी टेलीविजन को उड़ा दिया। एसबीआई के सर्विस मैनेजर कुणाल सिंह सेंगर ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार देर शाम लगभग 7 बजे बैंक में आम दिनों की तरह ताले जड़ते हुए सभी घर चले गए। रविवार छुट्टी के बाद सोमवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट में बैंक का ताला खोलकर कर्मचारी भीतर गए तो बालकनी के दरवाजे का चैनल गेट टूटा मिला।

वहीं, दरवाजे की सिटकनी और कब्जे भी टूटे दिखे। यही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से बैंक में लगे 2 सीसीटीवी, हाल में पासबुक प्रिंटिंग मशीन, फर्नीचर और दराज वगैरह भी तोडफ़ोड़ के बाद क्षतिग्रस्त पाए गए। फिर क्या, बदहवास कर्मचारियों को बैंक में चोरी की आशंका होते ही उन्होंने ब्रांच मैनेजर रामेश्वर सिंह गौतम और बलौदा थाने में भी दी। कुछ ही देर में वर्दीधारियों के पहुंचते ही बैंक का जायजा लेते हुए डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम को भी मदद के लिए बुलाया।

पुलिस डॉग बैंक के पीछे गेट दरवाजे को सूंघते हुए लॉकर तक पहुंचती रही। ऐसे में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने बारीकी से निरीक्षण किया, ताकि चोरों का क्लू हासिल हो सके। वर्दीधारियों की मौजूदगी में बैंक मैनेजर ने कैशियर से लॉकर खुलवाया तो सारे कैश सुरक्षित मिले, पर वहां लगे सोनी कंपनी के 42 और 48 इंच की पुरानी दो एलईडी टीवी गायब है। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि एसबीआई की बलौदा शाखा में मोटी रकम उड़ाने के चक्कर में बैंक में धावा बोलने वाले चोर जब लॉकर नहीं खोल पाए तो गुस्से में तोड़फोड़ मचाया और फूटी कौड़ी हाथ नहीं लगने पर 2 एलईडी टेलीविजन को ही उखाडक़र ले गए।

फिलहाल, बलौदा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि की धारा 427, 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए बैंक के आसपास एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, ताकि असल मुल्जिम पकड़े जा सके।