रायगढ़, 11 मार्च। शहर में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त को चुनौती देते हुए चोरों द्वारा वधू साड़ी में लगे एसी कम्प्रेशर और सीसीटीवी कैमरे को ही उखाडक़र ले उडऩे का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस अब संदेहियों से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चौक स्थित प्रतिष्ठित फर्म वधू साड़ी के संचालक गौतम अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल (36 वर्ष) ने थाने में शिकायत की है कि विगत 6 मार्च की देर शाम वह अपनी दुकान बन्दकर वृन्दावन कॉलोनी के घर चला गया। 7 मार्च यानी होलिका दहन की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि वहां लगे 2 एसी कम्प्रेशर और सीसीटीवी कैमरे गायब थे।
गौतम ने आसपास का जायजा लिया तो पाया कि बीती रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर वारदात को अंजाम दे चुका था। छत में लगा एसी कम्प्रेशर खुला पड़ा था। गौतम ने अपने स्तर पर आसपास काफी खोजबीन की, मगर सफलता हाथ नहीं लगने पर उसने फिर सिटी कोतवाली जाकर आपबीती बताई। ऐसे में कोतवाली पुलिस अब वधू साड़ी से 90 हजार का माल उड़ाने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए संदेहियों की भी खैरखबर ले रही है, ताकि असल मुल्जिम पकड़ा जा सके।
