रायगढ़। शहर जोन 2 के अंतर्गत 11 के. व्ही. फीडर्स में आवश्यक सुधार कार्य के कारण बिजली बाधित रहेगी। आपूर्ति प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार 16 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सप्लाई सी. टी. 4 फीडर गुलाब गार्डन के सामने कॉलोनी, जज कॉलोनी, डिग्री कॉलेज रोड, मेट्रो हॉस्पिटल, लोचन नगर, चिरंजीव दास नगर, सूर्या विहार, जे. एम. जे. हॉस्पिटल, सी. टी. 5 फीडर टी. व्ही. टॉवर रोड, अतरमुड़ा तालाब, जिला पंचायत, दीनदयाल पुरम कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, गांधी नगर, खालसा गैस गोदाम मेडिकल कॉलेज फीडर, मेडिकल कॉलेज, साहेब राम नगर, व्ही. आई. पी. सिटी कॉलोनी, प्राची विहार, माझापारा, साई विहार कृष्णा नगर फीडर बी. एस. एन. एल. कॉलोनी, कृष्णा नगर, कौहाकुण्डा, पहाड़ मंदिर, पंजरी प्लांट फीडर पंजरी प्लांट, जिला जेल, ललित पाठशाला, कयाघाट केलो विहार केलो विहार, चंद्र नगर, जगन्नाथ पुरम कॉलोनी, एस. ई. सी. एल. ऑफिस, बड़े अतरमुड़ा, इंडियन स्कूल कलेक्टोरेट फीडर- कलेक्टोरेट ऑफिस, तहसील ऑफिस, पुलिस कंट्रोल रूम, इनकम टैक्स ऑफिस ।
