रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। 2 मार्च से परीक्षाएं शुरू होनी है। आधी जनवरी बीत चुकी है। स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं और अब तक प्री बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। सवाल यह है कि छत्तीसगढ़ में इस साल प्री बोर्ड परीक्षाएं हो पाएगी या नहीं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 जनवरी 2023 तक प्रैक्टिकल्स और प्रोजेक्ट पूरे होने हैं। ऐसी स्थिति में प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए केवल फरवरी महीने का फर्स्ट वीक ही शेष रह जाता है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इतनी जल्दी छत्तीसगढ़ प्री बोर्ड एग्जाम नहीं हो पाएंगे क्योंकि सीजी बोर्ड द्वारा अब तक प्री बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी घोषित नहीं की गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के लिए आधी जनवरी और पूरी फरवरी बाकी है। इस दौरान प्री बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अभी छात्रों को प्रैक्टिल के अलावा पढ़ाई की तैयारी कर कराई जा रही है। समय रहते सभी काम पूरा हो जाएगा। कोचिंग देने के लिए छात्रों की मेरिट सूची तैयार कर रहे हैं।
