Skip to content
Home | उड़िया भाषी और कोलता समाज के बीच होता है अपनत्व का एहसास : कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल

उड़िया भाषी और कोलता समाज के बीच होता है अपनत्व का एहसास : कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल

तोरा के भागवत कथा और टिनमिनी में नाम सप्ताह में शामिल हुए शंकर लाल अग्रवाल

रायगढ़। 12 अक्टूबर बुधवार को सरिया के तोरा पंचायत में जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता व समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने कहां उड़िया भाषा और कोलता समाज के बीच आने पर उन्हें अपनत्व का एहसास होता है। उनका बचपन उड़िया भाषी और कोलता समाज के बीच बीता है। इसीलिए उन्हें कोलता समाज एवं उड़िया भाषी लोगों के बीच पहुंचना अच्छा लगता हैं। कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल के साथ सरिया क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित खीर सागर महाराज, पूर्व डीडीसी सफेद गुप्ता, रायगढ़ के वरिष्ठ नेता मनोरंजन नायक, सरिया के कांग्रेस नेता मुरली पाणिग्रही सहित अन्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों तोरा में आयोजित भागवत कथा के समापन के अवसर पर पहुंचे थे। कार्यक्रम में शंकरलाल के उद्बोधन से ग्रामीण और युवा काफी प्रभावित हुए और युवाओं ने कार्यक्रम स्थल पर शंकर भैया जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं बुधवार देर शाम शंकरलाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुसौर के टिनमिनी ग्राम पंचायत में आयोजित राम नाम सप्ताह महायज्ञ में भी शामिल हुए वहां मंदिर दर्शन वह पूजा-पाठ के बाद विभिन्न क्षेत्रों से आए कीर्तन मंडलियों से मुलाकात की है।

युवाओं ने गर्म जोशी से किया स्वागत

कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन दौरा कर आम लोगों से मुखातिब हो रहे हैं। इसी क्रम बुधवार को में सरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां ग्राम ग्रामीण और युवाओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया है। क्षेत्र के युवा और ग्रैमीन ने शंकरलाल के काफिले को गजे बाजे के साथ प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक ले गए जिसके बाद उनका फूल माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया शंकरलाल अग्रवाल ने भी आत्मीय स्वागत एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी युवा एवं ग्रामीणों को बधाई देते हुए आभार जताया है।

ग्रामीणों की खुशहाली के लिए की कामना

अपने निर्धारित औरा कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता शंकरलाल अग्रवाल ने तोरा पंचायत के जगन्नाथ मंदिर तथा टिनमिनी के राम मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया तथा टिनमिनी के हनुमान मंदिर में भी माथा टेक कर ग्रामीण की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। इस अवसर पर शंकरलाल अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ता स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम टिनमिनी में भोग प्रसाद ग्रहण किया है। इस अवसर पर तोरा पंचायत के बबलू प्रधान, अनिल गुप्ता, अजय प्रधान, चमरा बारिक, श्याम प्रधान, सीताराम, अमन प्रधान, वीरा प्रधान, सूरज प्रधान, तथा टिनमिनी पंचायत के दिलीप प्रधान, पंचानंद गुप्ता, गोपाल गुप्ता, पूर्णानंद नायक सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।