रायगढ़। पेड़ में चढक़र डाल कटाई के दौरान एक युवक ऐसा गिरा कि सिर में चोंट लगने से उसकी जान ही निकल गई। यह हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर ग्राम तटकेला में रहने वाला प्रहलाद चक्रवर्ती पिता निराकार (35 वर्ष) शनिवार सुबह अपने घर के आंगन स्थित पेड़ की डाल को काटने के लिए ऊपर चढ़ा।
कुल्हाड़ी से डाल की कटाई कर उसमें रस्सी बांधते हुए नीचे खड़े साथी को दिया। पेड़ के नीचे खड़े युवक ने रस्सी से बंधे डाल को जैसे ही खींचा, अचानक प्रहलाद का शारीरिक सन्तुलन बिगड़ गया। प्रहलाद ने खुद को सम्हालने की कोशिश भी की, मगर पांव फिसलते ही वह पेड़ से गिरने के दौरान दीवार से टकरा गया। नतीजतन, सिर और सीने में गंभीर चोटें आने के कारण वह नीचे गिरते ही असहाय हो गया। ऐसे में बदहवास परिजन मौके की नजाकत को भांप लोगों की मदद से तत्काल प्रहलाद को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, परन्तु जिंदगी तथा मौत के बीच संघर्षरत युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मृतक के रिश्तेदार गोपाल चक्रवर्ती की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल परिवार को सौंप दिया है।
