Skip to content
Home | Raigarh News : किराना दुकान का गल्ला पेटी लेकर भागा युवक

Raigarh News : किराना दुकान का गल्ला पेटी लेकर भागा युवक

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जामढोढ़ी भदरापारा में स्थित एक किराना दुकान से गल्ला पेटी लेकर एक युवक फरार हो गया। गल्ले में 10,500 रू. थे। दुकान संचालक के रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जामढोढ़ी भदरापारा निवासी

निराकार प्रधान पिता गणेश राम प्रधान ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसका भदरापारा में एक किराना दुकान है, जहां 13 जनवरी की शाम करीब 3.30 बजे से लेकर 4 बजे तक दुकान खुला था और वह दुकान के सामने ही उसका नया मकान में मरम्मत चल रहा था जिसे देखने चला गया चला गया था। उसी समय राकेश महापात्रे निवासी बाजारपारा लैलूंगा दुकान के बाहर बैठा था, जिसने दुकान का गल्ला पेटी

समेत नगदी रकम निकालकर भाग गया, जिसे आस पास के लोगों ने भागते हुए देखा और दौड़ाकर उसका पीछा कर रहे थे तो सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे पेटी को छोड़कर नगदी रकम को निकालकर वह फरार हो गया। गल्ला पेटी में नगदी रकम लगभग 10,500 रू. थे । इस मामले में दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने राकेश महापात्रे के खिलाफ धारा 380, 456 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।