रायगढ़, 31 अगस्त। जेठानी के निधन के बाद घरेलू कामकाज करने के बजाए 3 रोज से शराब के नशे में डूबी महिला को अपनी मियां को गाली देना महंगा पड़ा। शराबी पत्नी की हरकतों से तंग पति ने डंडे से पीट-पीटकर उसे सजा-ए-मौत दे दी। कत्ल का यह वारदात कापू थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को अपने हत्थे चढ़ाया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कापू से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर ग्राम बताती में रहने वाले महेश मझवार की भाभी का कुछ दिन पहले देहांत हो गया। शोकाकुल परिवार दिवंगत महिला की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ करवा रहा है,












मगर महेश अपनी 47 बरस की पत्नी भजन कुंवर की हरकतों से परेशान था। दरअसल, भजन कुंवर को लकड़ी और दोना-पत्तल लाने की जिम्मेदारी दी गई थी, मगर वह 3 दिन से शराब पीकर मस्त रहती थी। भजन कुंवर की इस हरकत से रिश्तेदारों और गांववालों के सामने खुद को अपमानित समझने वाला महेश परेशान था। शराब में डूबी महिला को थोड़ा होश आने पर पति ने उसे घरेलू कामकाज में परिजनों का हाथ बंटाने की सलाह दी तो उसने गाली दे दी।





फिर क्या, गुस्से से तिलमिलाए महेश ने आव देखा न ताव और आंगन में पड़े सराई लकड़ी से भजन कुंवर की इस कदर पिटाई की कि सिर, पीठ और हाथ-पैर में अंदरूनी चोटें आने पर दर्द से कराहने वाली महिला के प्राण पखेरू उड़ गए। वहीं, हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजवाया। साथ ही महेश मझवार को वारदात में प्रयुक्त सराई लकड़ी के साथ गिरफ्तार करते हुए भादंवि की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
