Skip to content
Home | ट्रक ने स्कूटी सवार नर्स को कुचला, उत्तेजित लोगों ने चालक की पिटाई कर 6 घंटे किया चक्काजाम

ट्रक ने स्कूटी सवार नर्स को कुचला, उत्तेजित लोगों ने चालक की पिटाई कर 6 घंटे किया चक्काजाम

रायगढ़। ड्यूटी में स्वास्थ्य केंद्र जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी को बेकाबू ट्रक ने इस कदर कुचला कि मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने आरोपी चालक का हाथ बांधते हुए न केवल धुनाई की, बल्कि क्षेत्र में मृतिका के नाम उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को लेकर चक्काजाम भी कर दिया। पुलिस बल के साथ एसडीएम ने जब जनभावनाओं का आदर करते हुए मांग पूरे करने की बात कही, तब कहीं जाकर 6 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला सारंगढ़ का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बासीनबहरा निवासी नारायण रात्रे की 24 वर्षीया बेटी प्रियंका स्वास्थ्य कर्मचारी थी और मंगलवार सुबह वह घर से स्कूटी लेकर टीकाकरण काम के लिए स्वास्थ्य केंद्र रेड़ा जा रही थी। बासीनबहरा से निकलकर प्रियंका मेन रोड जा रही थी तभी पीछे की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से लोहे का एंगल लोड ट्रक (क्रमांक-सीजी 04 जेडी 8444) के चालक ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बेलगाम ट्रक चालक ने स्कूटी सवार प्रियंका को कुचल दिया। नतीजतन, बुरी तरह जख्मी युवती ने खून से लथपथ हालत में तड़पते हुए दम तोड़ दिया। भारी वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार स्वास्थ्य कर्मचारी की दर्दनाक मौत को देख लोग चीखते-चिल्लाते हुए किसी तरह ट्रक को रुकवाया और आरोपी चालक को नीचे उतारते हुए जमकर धुनाई की, फिर उसका हाथ बांधने के बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं, सडक़ दुर्घटना की भेंट चढ़ी प्रियंका की लाश को देख उत्तेजित लोगों ने अघोषित चक्काजाम भी शुरू कर दिया। वहीं, घटना की भनक लगते ही हरकत में आए सारंगढ के नए थाना प्रभारी विजय पैकरा ने मौके पर जाकर लोगों को समझाने की कोशिश भी की, पर वे नहीं माने।

चूंकि, चक्काजाम करने वाले लोग रेड़ा में ही दिवंगत प्रियंका रात्रे के नाम उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे, इसलिए भीड़भाड़ बढऩे पर वातावरण में तनाव का जहर घुलते देख अतिरिक्त पुलिस बल की मदद ली गई। यही नहीं, सारंगढ़ से एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल और एसडीएम मोनिका वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। अघोषित पुलिस छावनी के रूप में तब्दील घटना स्थल पर दिनभर मान मनौव्वल का दौर चलता रहा, मगर प्रदर्शनकारी लिखित में अफसरों से जवाब मांगते रहे। काफी गहमा गहमी के बीच संभावित अप्रिय स्थिति को देख एसडीएम ने जब ग्रामीणों को रेड़ा में प्रियंका रात्रे के नाम उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने के जन प्रस्ताव को शासन तक ऊपर ले जाकर हरसंभव कोशिश का ठोस आश्वासन दिया तो सुबह 10 बजे से चला चक्काजाम आखिरकार शाम 4 बजे खत्म हुआ। यही नहीं, सारंगढ़ पुलिस ने लोहे का एंगल लेकर रायपुर जा रहे ट्रक को जब्त कर ग्राम परसाडीह निवासी चालक अमर सिंह को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।