रायगढ़। सड़क पार बाड़ी जाना एक बुजुर्ग किसान को उस समय महंगा पड़ा, जब अज्ञात चोर दिनदहाड़े उसके घर गया और पेटी तोड़ते हुए सोने-चांदी के जेवरों को लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। महज आधे घंटे में 80 हजार का कीमती माल पार होने का यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बोतल्दा में एनएच किनारे रहने वाला किसान चन्द्रकुमार पटेल (70 वर्ष) बीते दोपहर लगभग डेढ़ बजे घर में अकेला था, इसलिए वह दरवाजे को धकेलते हुए निकला और रोड पार बाड़ी चला गया।
आधे घंटे के बाद वृद्ध किसान वापस घर लौटा तो घर का कमरा खुला और जमीन में सामानों को संदिग्ध परिस्थितियों में बिखरे मिला। वहीं, लकड़ी पेटी का ताला टूटा था। किसी अनजान घटना की आशंका होने पर बुजुर्ग ने पेटी को खोलकर देखा तो उसमें रखे आभूषण गायब थे। फिर क्या, बदहवास चन्द्रकुमार ने परिजनों को बुलाकर पूरा घर छान मारा, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा तो उसने थाने की शरण ली। किसान का दावा है कि लकड़ी पेटी से उसकी बीवी और बहू के सोने का झुमका, 2 पदक, मोती लगा माला, चांदी का 2 लच्छा, पायल तथा 4 हजार सहित 80 हजार का माल पार हो गया।





माना जा रहा है कि बुजुर्ग जब घर के दरवाजे को खुला छोड़कर बाड़ी की तरफ गया तो मौका पाते ही किसी ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, वृद्ध किसान की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद भादंवि की धारा 457, 480 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए संदेहियों की खैरखबर ले रही है।
