Skip to content
Home | खनिज उड़नदस्ता की टीम ने 7 गाड़ियों पर की कार्यवाही, 5 रेत और 2 लाईम स्टोन से भरी गाड़ी को किया जप्त

खनिज उड़नदस्ता की टीम ने 7 गाड़ियों पर की कार्यवाही, 5 रेत और 2 लाईम स्टोन से भरी गाड़ी को किया जप्त

सारंगढ़। रायपुर केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता टीम की फिर आज एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है, जिसमें अवैध तरीके से रेत खनन करने वाले माफियाओं पर केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता रायपुर की टीम कहर बनकर बरसी है। आज तक कभी रेत की गाड़ियों में कार्यवाही नहीं हुई थी, वहां पांच गाड़ी जप्त किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से रेत खनन कर सेल्लिंग की जा रही थी, जिसकी सूचना लगातार रायगढ़ से रायपुर तक माइनिंग विभाग को पढ़ रही थी। तभी आज केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता की टीम ने रायगढ़ रेलवे फाटक के पास बिना रॉयल्टी पर्ची के फर्राटे भर रहे रेत से भरी पांच गाड़ियों को जब्त किया है।

वहीं केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता टीम ने दो गाड़ी लाइम स्टोन का भी जब्त किया गया है, जो बिना रॉयल्टी पर्ची के फर्राटे भर रहे थे। इस कार्यवाही में केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता रायपुर टीम के तेज तर्रार अधिकारियों में जाने वाले खनिज निरीक्षक उत्तम खूंटे, कुमार मंडावी और सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा शामिल रहे। रायगढ़ जिले में पदस्थ रह चुके खनिज सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा ने कमाल दिखाया है, क्योंकि रायगढ़ जिले में कहां कैसे काम करना है उनको बखूबी मालूम है, इसीलिए किसी को भनक तक नहीं लगी और केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता रायपुर की टीम ने सुबह से ही गाड़ियों के निरीक्षण के लिए निकल चुके थे, तभी उन्होंने कोतरा रोड के पास एक गाड़ी पर कार्यवाही किये।

उसके बाद लगातार जैसे जाल में खुद फंस जाते हैं वैसे ही एक के बाद एक करते हुए 7 गाड़ियों पर कार्यवाही करने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे अधिकारियों को तो रायगढ़ और सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जैसे जिले में पदस्थ होना चाहिए, जो खनिज के अवैध तरीके से काम कर रहे हैं उनको कम-से-कम रोकथाम करें। रायगढ़ जिले के अधिकारी तो सो रहे हैं, लेकिन यहां ऐसे सिपाही आ जाने से बहुत बड़ा काम आसान हो सकता है।

इन गाड़ियों पर किया गया कार्यवाही

लाइम स्टोन की वाहन क्रमांक सीजी 13 एक्यू 6505 और सीजी 13 एल 65841 रेत से भरी वाहन क्रमांक सीजी 13 एएल 5943, सीजी 13 एयू 4404, सीजी 13 एएल 5518, सीजी 13 एएस 5518 और सीजी 13 एएस 6489 पर कार्यवाही किया गया।

क्या कहते हैं खनिज निरीक्षक उत्तम खूंटे

वही खनिज निरीक्षक से चर्चा के दौरान बताया कि अवैध तरीके से परिवहन हो रही बिना रायल्टी पर्ची के पांच रेत और दो लाइम स्टोन से भरी गाड़ियों को जब्त किया गया है। इन सभी गाड़ियों पर कार्यवाही कर सुरक्षार्थ के लिए कोतरा रोड थाने में खड़ा करा दिया गया है। हमें सभी जिलों में जाकर कार्यवाही करने का निर्देश मिला है, आगे हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।