Skip to content
Home | राशन दुकान पन्चिंग मशीन में लगवाता है अंगूठा, पर नहीं देता सामान

राशन दुकान पन्चिंग मशीन में लगवाता है अंगूठा, पर नहीं देता सामान

खरसिया ब्लॉक के खैरपाली के हितग्राहियों ने कलेक्टर से की न्याय की फरियाद

रायगढ़, 15 दिसंबर। खरसिया ब्लॉक के ग्राम खैरपुर के बाशिंदों ने सरकारी राशन दुकान के संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, दुकानदार पंचिंग मशीन पर बकायदा ग्रामीणों का अंगूठा लेता है, मगर दो माह से न तो चांवल दे रहा है और न ही नमक। ऐसे में अनाज पाने की आस में हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्या गिनाई। जिलाधीश श्रीमती रानू साहू के नाम आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरपाली के हितग्राहियों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का संचालक घर-घर जाकर वितरण मशीन और रजिस्टर में पंच लगवा कर हस्ताक्षर करवा लेता है, लेकिन राशन वितरण के नाम पर बीते दो माह से अनाज का एक दाना तक नहीं दे रहा है।

राशन सामान नहीं मिलने से गरीब हितग्राहियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो राशन दुकानदार गांव में कोटवार के मार्फत मुनादी करवा लेता था और पंचिंग मशीन में अंगूठा लगवा कर राशन दुकान खुलने के बाद अनाज देने का हवाला देता था। बाद में दुकान नहीं खुलने पर हितग्राही जब पूछते तो वह उनको धमकाने  से बाज नहीं आता है। यही वजह है कि सरकारी राशन मिलने की उम्मीद लिए ग्रामीणों ने किराए की गाड़ी से जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है, ताकि उनको सरकारी राशन की सौगात पहले ही तरह मिल सके।