Skip to content
Home | Sarangarh News : शराब को लेकर बुजुर्ग की पत्थर से कुचल कर हुई थी हत्या, मुल्जिम गिरफ्तार

Sarangarh News : शराब को लेकर बुजुर्ग की पत्थर से कुचल कर हुई थी हत्या, मुल्जिम गिरफ्तार

रायगढ़। सारंगढ़ के रेंजर पारा में क्षत-विक्षत लाश मिलने की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। दरअसल, शराब को लेकर सिरफिरे युवक ने पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा था। अंधे कत्ल का दो रोज में राजफाश करते हुए पुलिस ने मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विगत मंगलवार सुबह सारंगढ़ के रेंजर पारा स्थित नाका नंबर 5 में सड़क किनारे एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर कुचली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। दानसरा के गणेश चौहान ने रक्तरंजित शव की पहचान अपने 60 वर्षीय पिता रामभरोस के रूप में की जो मूलत: बरमकेला निवासी था। यही नहीं, रामभरोस की दिमागी हालत सही नहीं होने पर वह भीख मांगते हुए घूमता था।

पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा के निर्देश और एडिशनल एसपी महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में एसडीओपी स्नेहिल साहू ने थाना प्रभारी विजय चौधरी के साथ घटना स्थल का बारीकी से जायजा लेते हुए मुखबिरों का जाल भी बिछाया। वारदात के दूसरे रोज रेंजर पारा के कुछ लोगों ने मोहल्ले के मंधावा मिरी आत्मज स्व. तीजराम (28 वर्ष) की कमीज के में खून के छीटें देख इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, वर्दीधारियों ने शक के लिहाज से मंधावा को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की तो अंधे कत्ल की असलियत सामने आ गई। मंधावा ने खुलासा किया कि बीते 2-3 जनवरी की दरमियानी रांत लगभग ढाई बजे शराब पीने के लिए जा रहा था तभी नहर पार प्रकाश निषाद के मुर्गा कटिंग दुकान के पास उसे रामभरोस मिला।

मंधावा ने शराब पीने के लिए किसी घर में जाकर उठाने को कहा। रामभरोस ने इंकार किया तो मंधावा गाली-धमकी देने लगा। ऐसे में विवाद होने पर गुस्से से बौखलाए युवक ने आव देखा न ताव और वहां रखे नुकीले पत्थर से बुजुर्ग के सिर और माथे पर जोरदार प्रहार कर दिया। इस दौरान मंधावा के दाहिने हाथ के अंगूठे के नीचे चोट लगी तो उसने ईंट टुकड़े से भी हमला कर उसकी जान ले ली। बहरहाल, ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का सच सामने आते ही पुलिस ने मंधावा को भादंवि की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। फिर, विद्वान न्यायाधीश के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया है।