Skip to content
Home | Kharsia News : मायक्रो फायनेंस कंपनी का फील्ड अफसर डकार गया ग्राहकों का 1 लाख रुपये

Kharsia News : मायक्रो फायनेंस कंपनी का फील्ड अफसर डकार गया ग्राहकों का 1 लाख रुपये

रायगढ़। एसवी क्रेडिट लाईन लिमिटेड नामक एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के जालसाज फील्ड अफसर द्वारा कस्टमर्स से वसूले 1 लाख रुपए को जमा करने की बजाए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। अमानत में खयानत की यह वारदात खरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसवी क्रेडिट लाईन लिमिटेड माइक्रोफाइनेंस कंपनी की खरसिया शाखा मदनपुर में स्थित है। मूलत: बिलासपुर का घोघाडीह निवासी अनेश कुमार खाण्डे आत्मज दिनेश खाण्डे (24 साल) इस कंपनी में फील्ड अफसर के रूप में कार्यरत होने के कारण ग्राहकों के पास जाकर कैश कलेक्शन का काम करता था। विगत माह अनेश के नौकरी छोडऩे के बाद कंपनी के ब्रांच मैनेजर संजय राठौर नए फील्ड अफसर सत्यजीत के साथ ग्राहकों के पास बकाया राशि लेने गया, तब कहीं जाकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

दरअसल, अनेश खाण्डे ने कस्टमर्स से रकम लिया, मगर उसे कंपनी में जमा करने की जगह खुद डकार गया। ब्रांच मैनेजर राठौर ने अनेश की काली करतूतों का कच्चा चिठ्ठा पता कराया तो यह बात सामने आई कि फील्ड अफसर के तौर पर अनेश कई ग्राहकों से कुल 1 लाख 6 हजार 46 रुपए लेने के बाद उसे कंपनी में जमा नहीं किया। यही वजह है कि बीएम राठौर ने मौके की नजाकत को भांप थाने जाकर इसकी जानकारी दी। फिलहाल, खरसिया पुलिस अब माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ग्राहकों का पैसा लेकर भागने वाले फील्ड अफसर अनेश कुमार खांडे के विरुद्ध भादंवि की धारा 408 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है।