Skip to content
Home | Raigarh News : मायके भेजने से मना किया तो नवब्याहता ने फांसी लगाई

Raigarh News : मायके भेजने से मना किया तो नवब्याहता ने फांसी लगाई

रायगढ़। पति ने मेला देखने मायके भेजने से इंकार किया तो क्षणिक आवेश में नवब्याहता ने फांसी लगाते हुए अपनी जान दे दी। शादी के सालभर बाद विवाहिता द्वारा खुदकुशी का यह दुखद प्रसंग घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने बताया कि ग्राम कोकनारा में रहने वाले नंदसिंह राठिया की 21 बरस की पत्नी रुक्मणी की लाश सोमवार को उसके कमरे के म्यांर में बंधे रस्सी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में झूलती मिली।

मृतक के पति की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसे राठिया परिवार को सौंपते हुए पूछताछ भी की। नंदसिंह ने अपने बयान में खुलासा किया कि सालभर पहले ही रुक्मणी के साथ उसकी शादी हुई थी। विवाहोपरांत, नव दाम्पत्य जीवन खुशगवार था।

चूंकि, रुक्मणी के मायके में मेला लगा है इसलिए वह जाने की जिद कर रही थी, मगर नंदसिंह उसे नहीं भेज रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने पर गुस्से से तमतमाई विवाहिता ने आव देखा न ताव और फांसी लगा ली। शादी के सालभर बाद नवविवाहिता के ऐसा आत्मघाती कदम उठाने से मायके वाले भी सकते में हैं। बहरहाल, घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.