रायगढ़। मेहमानी में आए एक सिरफिरे ने तालाब में नहाने के दौरान बेवजह गाली-धमकी देते हुए युवक की पिटाई के बाद गले में पत्थर से इस कदर हमला किया कि उसकी मौत हो गई। इस संबंध में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि रैरुमा चौकी अंतर्गत ग्राम धर्मपुर निवासी सुकलाल पंडो आत्मज बंधन राम (30 वर्ष) अपने रिश्तेदार गुहाराम पंडो के साथ विगत 20 दिसंबर की दोपहर लगभग 3 बजे कौवहाधरहा खेत के पास तालाब में नहाने गया था। वहीं, पड़ोसी गांव केखरानारा से मेहमानी में आने वाला दुखीराम पंडो पिता मंगलू (58 साल) बेवजह गाली देने लगा।
सुकलाल ने मना किया कि मानसिक रोगी की तरह हरकतें करने वाले दुखीराम जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई करने लगा। यही नहीं, मारपीट से मन नहीं भरा तो दुखीराम ने पत्थर उठाया और उसे जख्मी सुकलाल की गर्दन के पास दे मारा। गुहाराम ने बीच-बचाव कर किसी तरह सुकलाल को घर लेकर पहुंचा और परिजनों के साथ उसे धरमजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुकलाल को रायगढ़ रेफर कर दिया।
फिर, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करने पर सघन उपचार के बावजूद आखिरकार सुकलाल ने बुधवार को दम तोड़ दिया। गुरुवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई। चूंकि, रैरुमा पुलिस वारदात के चश्मदीद गुहाराम पंडो की रिपोर्ट पर सिरफिरे दुखीराम पंडो के विरुद्ध पहले ही भादंवि की धारा 294, 323, 506 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर चुकी है, इसलिए अब इसे 302 में परिवर्तित करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
