रायगढ़, 6 मार्च। विनोबा नगर में भी अतिक्रमण और अवैध प्लॉटिंग शुरू हो चुका है। श्मशान के बाजू वाली जमीन पर भी चूने से मार्किंग कर ली गई है। जिन लोगों ने जमीन कब्जाई है, उनमें निर्माण प्रारंभ हो गया है। बताया जा रहा है कि निजी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग भी की गई है। बोईरदादर क्षेत्र में विनोबा नगर में भी अतिक्रमण और अवैध प्लॉटिंग का काम बहुत तेजी से हो रहा है। शहर सरकार के संरक्षण में कई नए भूमाफिया पनप रहे हैं। सरकारी जमीनों को बिना डर के कब्जा कर बेचा जा रहा है।
विनोबा नगर में भी श्मशान के आसपास की सरकारी जमीन कब्जाई गई है। मणिकंचन केंद्र के पीछे नाले से लगी हुई जमीन भी अतिक्रमण कर ली गई है। रोड के दूसरी ओर अभी अस्थाई झोंपड़ी का निर्माण किया गया है। करीब पांच मकानों का निर्माण चल रहा है। खाली जमीन पर मार्किंग भी कर ली गई है। बहुत जल्द इस जमीन पर कई प्लॉट कट जाएंगे। हैरानी की बात है कि विनोबा नगर के आखिरी छोर में हो रहे अतिक्रमण पर कोई जनप्रतिनिधि आवाज ही नहीं उठा रहा है।
सामुदायिक भवन की जमीन भी कब्जाई
विनोबा नगर में सामुदायिक भवन के लिए आवंटित भूमि को भी नगर निगम मुक्त नहीं करा सका है। इस पर भी एक स्थानीय रहवासी ने कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत भी हुई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब यहां दूसरी जमीनों पर भी अतिक्रमण शुरू हो गया है।
