रायगढ़। एक मजदूर को न जाने क्या तकलीफ हुई कि उसने चूहामार दवा पीते हुए अपनी जान ही गंवा दी। खुदकुशी का यह दुखद प्रसंग खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस विवेचना कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खरसिया के ग्राम ब्राम्हणपाली में रहने वाला जमुनी लाल सिदार (22 साल) रोजी मजदूरी करता था। गुरुवार देर रात युवक ने घर मे रखे चूहामार दवा का संदिग्ध परिस्थितियों में सेवन कर लिया। जहर का असर होने पर आधी रात लगभग 2 बजे उल्टियां हुई तो युवक ने परिजनों को जहर सेवन की सूचना दी।
तदुपरांत, बदहवास घरवाले आनन-फानन में उसे किसी तरह खरसिया लेकर गए और सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सघन उपचार के बावजूद जमुनी लाल की हालत में हो रहे लगातार गिरावट को देख उसे शुक्रवार दोपहर तकरीबन 3 बजे रायगढ़ रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाने के बावजूद युवक की जिंदगी को डॉक्टर्स नहीं बचा सके और मौत उसे अपने साथ ले गई। मजदूर ने किन कारणों से त्रस्त होकर ऐसा आत्मघाती कदम अख्तियार किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
