खरसिया। खरसिया नगर के हृदय स्थल भगवान चौक में नगर पालिका परिषद खरसिया के परशुराम अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा के मद से निर्मित स्थल एवं गार्डन तथा सर्व ब्राह्मण समाज के सहयोग से स्थापित भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए विप्रजनों की उपस्थिति में 19 मार्च रविवार को शाम 4 बजे होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा ने बैठक कर उक्त स्थल को भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए स्मारक एवं गार्डन के रूप में नगर पालिका परिषद में पास करा कर अपनी अध्यक्ष निधि से स्मारक स्थल एवं गार्डन का निर्माण करवाया तथा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा उक्त स्थल पर अपने सहयोग से मूर्ति स्थापना की गई है।
नगर पालिका परिषद द्वारा उक्त स्थल का नामकरण भगवान परशुराम चौक के रूप में किया गया है। समाज के लिए गौरवशाली उक्त स्थल में स्थापित भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण खरसिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं वरिष्ठ विधायक रायपुर ग्रामीण के सतनारायण शर्मा संसदीय सचिव विकास उपाध्याय विधायक शिवरतन शर्मा विधायक प्रमोद शर्मा विधायक शैलेश पाण्डेय एवं महाराज अग्निशिखा के विशिष्ट अतिथि में एवं नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा की अध्यक्षता में 19 मार्च रविवार को शाम 4 बजे संपन्न होगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, रायपुर ब्राह्मण समाज के पंडित चरण शर्मा, बिलासपुर ब्राह्मण समाज के पंडित हरिदत्त शर्मा, किरोड़ीमल नगर के मनीष शर्मा, ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सोनाली शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी अपनी पूरी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गोपाल शर्मा ने बताया कि परशुराम चौक पर ब्राह्मण समाज के इंजीनियर अनूप शर्मा ने भव्य और सुंदर ढंग से स्मारक स्थल एवं गार्डन तैयार किया है। समाज के युवाओं द्वारा बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से कार्यक्रम को यादगार बनाने अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रस्तावित परशुराम भगवान स्थल से 19 मार्च दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए विप्र समाज के लोगों के साथ खरसिया सदा आसपास के क्षेत्रों के विप्र जन महिलाएं पुरुष भारी संख्या में शामिल होगी। शोभायात्रा में आकर्षक करमा नृत्य, धमाल ढोल-ताशे के साथ परशुराम स्मारक स्थल पहुंचेगी जहां मुख्य अतिथि तथा ब्राह्मण समाज के लोगों की उपस्थिति में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण होगा। रात्रि में ब्राह्मण समाज खरसिया द्वारा भंडारा का आयोजन स्थानीय कन्या विवाह भवन में किया गया है। कार्यक्रम को यादगार एवं आकर्षक बनाने समाज के युवा जुटे हुए हैं।
प्रस्तावित परशुराम भवन से स्मारक स्थल तक बैनर पोस्टर एवं बलून से मार्ग को सजाया जाएगा। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शक एवं आशीर्वाद से युवा टीम के आशुतोष व शर्मा हरिओम शर्मा संदेश शर्मा रजत शर्मा राधेश्याम शर्मा हरीश शर्मा संजय शर्मा निखिल शर्मा गुड्डू किट्टू शर्मा लोकेश शर्मा, अभय शर्मा, बीजू शर्मा, शिवम शर्मा, काशी बंटी शर्मा, शिवम शर्मा तथा समाज के अन्य साथी अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी भी परिजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
