रायगढ़। मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ग्रामीण को अज्ञात चार वाहन ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि मौके पर उसकी उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसका साथी बाल-बाल बचने के बाद भी जख्मी हो गया। बेलगाम रफ्तार का यह कहर सारंगढ़ जिले का है। आरोपी चालक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिलाईगढ़ थानांतर्गत ग्राम माहुलडीह का किसान लकेश्वर प्रसाद पटेल अपने बालसखा फिरत राम केंवट (48 वर्ष) के साथ रोजाना अलसुबह 3 बजे उठकर घूमने के लिए दुम्हारी रोड की ओर जाते थे।
इसी क्रम में बीते रोज भी दोनों दोस्त तड़के 3 बजे उठकर नाला गए, फिर बाहर मैदान पर टहलते हुए दुम्हारी मार्ग की ओर जा रहे थे। सडक़ के बाएं तरफ लकेश्वर से बतियाते हुए फिरत राम गांव के लाभोराम सतनामी के घर के पास आगे बढ़ रहा था तभी अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आने वाले चार पहिया वाहन ने पीछे से फिरत को ऐसे ठोका कि वह लकेश्वर पर गिर गया। नतीजतन दोनों ग्रामीण धराशायी हो गए।
इस घटना में लकेश्वर के कमर में चोट लगी, मगर लोहे का एंगल लगने से फिरत के माथे और सिर के पीछे खून बहने लगा। फिरत को लहूलुहान हालत में असहाय पड़ा देख बदहवास लकेश्वर दौडक़र गांव गया और लोगों को बताया तो आनन-फानन में जख्मी को नजदीकी अस्पताल लेकर गए। इस बीच जिंदगी और मौत के बीच चन्द सांसें गिनते ही फिरत ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने भी प्राथमिक परीक्षण में उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, लकेश्वर पटेल की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए पुलिस अब फरार वाहन चालक की खोजबीन में जुटी है।
