रायगढ़, 5 मार्च। बेलगाम रफ्तार के कहर ने दिशा मैदान के लिए खेत तरफ निकली एक महिला को इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई। यह दुर्घटना छाल थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम बोजिया के कोदवारी पारा में रहने वाली सुखमति बाई पति स्व. दिलेश्वर मझवार बीते शाम लगभग साढ़े 6 बजे दिशा मैदान के सिलसिले में अकेली खेत की ओर जाने निकली।
इस दौरान चंद्रा किराना स्टोर के सामने रोड पर नवापारा की तरफ से आने वाले लापरवाह चालक ने अपेक्षाकृत तेज गति से वाहन चलाते हुए सुखमति बाई को पीछे से टक्कर मार दिया। भारी वाहन की अप्रत्याशित चपेट में आते ही महिला गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई। वहीं, हादसे में असहाय पड़ी सुखमति बाई के खून निकलते देख पकड़े जाने का डर सताते ही आरोपी चालक भाग गया। चूंकि, शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में भी गंभीर चोटें आने पर महिला कराह रही थी, इसलिए लोगों ने मौके की नजाकत को भांप उसके बेटे उद्धव मझवार को हादसे की सूचना दी।
ऐसे में घायल महिला को आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर जब नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, मृतिका के बेटे उद्धव मझवार की शिकायत पर छाल पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए विवेचना कर रही है।
