Skip to content
Home | Raigarh News : रायगढ़ एनर्जी के खिलाफ बेमियादी हड़ताल का पांचवां दिन भी रहा बेनतीजा, SDM और CSP की समझाईश पर भी नहीं माना कंपनी प्रबंधन, आज फिर होगी सुलह वार्ता, कांग्रेसी नेता आकाश मिश्रा 5वें दिन भी समर्थन देने पहुंचे

Raigarh News : रायगढ़ एनर्जी के खिलाफ बेमियादी हड़ताल का पांचवां दिन भी रहा बेनतीजा, SDM और CSP की समझाईश पर भी नहीं माना कंपनी प्रबंधन, आज फिर होगी सुलह वार्ता, कांग्रेसी नेता आकाश मिश्रा 5वें दिन भी समर्थन देने पहुंचे

रायगढ़। रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड में स्थायी नौकरी की मांग को लेकर जारी बेमियादी हड़ताल का पांचवां रोज भी बेनतीजा रहा। एसडीएम और सीएसपी की समझाईश पर प्रदर्शनकारियों ने आर्थिक नाकेबंदी नहीं की, मगर कंपनी प्रबंधन ने फिर उच्च स्तरीय बातचीत का हवाला देते हुए उनकी नहीं सुनी। यही वजह है कि जिला और पुलिस प्रशासन इस हड़ताल को समाप्त कराने के लिए शनिवार को फिर वार्ता करेगा।

विगत 6 फरवरी से बड़े भंडार स्थित रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड कंपनी गेट के सामने दरी बिछाकर शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे लोग शुक्रवार सुबह 8 बजे से अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा पांचवें दिन भी अपने साथियों के साथ समर्थन देने पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की मांग को जायज करार देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। पुसौर थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अपनी टीम के साथ दिनभर डटे रहे।

एसडीएम गगन शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय दोपहर में धरना स्थल गए और हड़ताल करने वालों को प्रदर्शन खत्म करने कहा तो वे कंपनी से लिखित में स्थायी रोजगार का आश्वासन मिलते ही उठने के लिए तैयार हो गए। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार एनके सिन्हा के सामने उनकी जमकर शिकायत की तो एसडीएम ने उन्हें कानून के दायरे में रहते हुए हड़ताल स्थल को सम्हालने की चेतावनी दी। यही नहीं, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने रायगढ़ एनर्जी प्रबंधन से मुलाकात कर उनको वैकल्पिक रास्ता निकालने की सलाह दी तो वे आज भी उच्च स्तरीय बातचीत का हवाला देते हुए नजर आए।

बहरहाल, प्रशासनिक अफसरों की समझाईश पर प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को आर्थिक नाकेबंदी न करते हुए ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ही निवेदनपूर्वक रोककर समर्थन मांगा। ऐसे में बड़े भंडार, छोटे भंडार और बरपाली ग्राम पंचायत के बाशिंदों ने कानून का पालन करते हुए कोई उग्र रूप अख्तियार नहीं किया। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को पुन: प्रयास कर कंपनी प्रबंधन से सकारात्मक वार्ता करेंगे ताकि विकल्प निकलते ही बेमियादी हड़ताल को खत्म किया जा सके।