Skip to content
Home | पुरुषोत्तम राईस मिल का कारनामा, बिना धान उठाए चावल भेजा

पुरुषोत्तम राईस मिल का कारनामा, बिना धान उठाए चावल भेजा

पीडीएस के पुराने बारदाने भी मिले, नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में लॉट रिजेक्ट

रायगढ़, 4 मार्च। ज्यादातर राइस मिलर धान उठाव कर चावल जमा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कुछ मिलर ऐसे भी हैं जो बिना धान उठाए ही चावल भेज रहे हैं। लॉट में पुराने पीडीएस बारदानों में चावल भेजा जा रहा है। सारंगढ़ के पुरुषोत्तम राइस मिल का एक लॉट इसीलिए रिजेक्ट कर दिया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पाखड़ चावल कांड में फंसे पुरुषोत्तम राइस मिल का एक नया कारनामा है। समितियों से धान उठाव किए बिना ही चावल जमा करने भेज दिया गया था। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक ने लॉट को रिजेक्ट कर दिया है। चावल की बोरियों में कुछ पुराने पीडीएस बारदाने भी थे।

शुक्रवार को पुरुषोत्तम राइस इंडस्ट्रीज सालर द्वारा नान गोदाम में लॉट क्रमांक 19130 जमा करने लाया गया था। इसमें करीब 580 बोरे चावल अरवा फोर्टिफाइड था। इसमें कई बोरे पुराने पीडीएस के पाए गए। जब राइस मिलर का रिकॉर्ड देखा गया तो उसने पर्याप्त धान का भी उठाव नहीं किया था। इसलिए लॉट को रिजेक्ट कर वापस ले जाने को कहा गया है। सारंगढ़ में इस तरह की गड़बड़ी पहले भी सामने आती रही है। बिना धान उठाए चावल जमा करने का मामला बहुत चौंकाने वाला है। पूर्व में गणपति राइस मिल संचालक ने भी बिना धान उठाव के चावल भेज दिया था।

कई मिलों में धान नहीं

कस्टम मिलिंग में कई राइस मिलर बहुत शातिर तरीके से काम करते हैं। बिना धान उठाव किए चावल जमा कर दिया जाता है। रायगढ़ में भी पहले ऐसा किया जाता था। वर्तमान में कर्ई कई राइस मिलरों के पास धान बहुत कम है। जितना धान उठाया गया था, उसमें से मिलिंग के बाद जितना बचना चाहिए, उतना नहीं है। कई राइस मिलर सीधे धान खरीदी करते हैं जिस पर मंडी टैक्स भी नहीं दिया जाता।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.