रायगढ़। बुआ के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सपरिवार गए किसान के सूने मकान में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दिया। अग्निकांड में घरेलू सामान स्वाहा होने से परेशान कृषक ने थाने की शरण ली है। यह वारदात खरसिया थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेन्द्रीपाली निवासी केशव प्रसाद पटेल पिता चंद्रिका प्रसाद (35 वर्ष) खेती किसानी करता है। विगत दिवस केशव अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ कोरबा गया था।
इस बीच परिजनों ने केशव को फोनकर बताया कि उसके सूने घर में किसी ने आग लगा दी है। ऐसे में बदहवास किसान ने कोरबा से वापस अपने गांव पहुंचा तो घर को आगजनी की भेंट चढ़ा पाया। केशव का आरोप है कि उसके परिवार की गैरमौजूदगी को भांप उससे ईष्र्या रखने वालों ने जानबूझकर सूने मकान में आग लगाई है।
उस घटना में पटेल परिवार का 10 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, 25 हजार रुपए नगद, आलमारी, टीवी, पंखे, कूलर सहित घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गए। पीड़ित किसान की फरियाद पर खरसिया पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भादंवि की धारा 435 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में जुटी है।
