Skip to content
Home | Raigarh News : ट्रक की ठोकर से बिजली खंबा गिरा, दबने से अधेड़ की मौत

Raigarh News : ट्रक की ठोकर से बिजली खंबा गिरा, दबने से अधेड़ की मौत

रायगढ़। गिट्टी खाली कर बैक हो रहे ट्रक की ठोकर से बिजली खंबा उस जगह जा गिरा जहां एक अधेड़ ग्रामीण बैठा था। ऐसे में खंबे से दबने से जख्मी की मेकाहारा में मौत हो गई। यह हादसा सारंगढ़ का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम ग्वालिनडीह में रहने वाला जैतराम बारीक पिता स्व. ईश्वर सतनामी (56 वर्ष) बुधवार शाम मेन रोड से लगे अपने घर के सामने बैठा था। इस दौरान ट्रक (क्रमांक-सीजी 11 एएल 6640) गिट्टी लेकर वहां पहुंचा और अनलोड होने लगा। गिट्टी खाली करने के बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी को पीछे कर रहा था तभी वह बिजली खंबा से जा टकराया।

नतीजतन, ट्रक की ठोकर से बिजली खम्बा टूट गया। भारी वाहन की टक्कर से टूटा बिजली खंबा घर के सामने बैठे जैतराम के ऊपर जा गिरा। इस अप्रत्याशित हादसे में खंबे की गिरफ्त में आने से अधेड़ जख्मी हो गया। ऐसे में बदहवास परिजन उसे नजदीकी सारंगढ़ अस्पताल से रायगढ़ के जिला चिकित्सालय लेकर आए, मगर जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत ग्रामीण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हालांकि, केजीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित करते हुए लाश को मच्र्यूरी रूम में रखवाया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को बारीक परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.