छाल। रविवार को छाल थाना क्षेत्र के बांधापाली गांव में एक ग्रामीण ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामलखन पेशे से ड्राईवर था और उसके दो बच्चे हैं, जिनमें से छोटा बेटा पिता के काम में हाथ बंटाता था। इस घटना के संबंध में मृतक के बेटे पूरन ने पुलिस को बताया कि घटना के समय माता-पिता में झगड़ा होने के बाद मां घर से कही चली गई, जिसे ढूंढने के लिए पिता गए। पूरन ने बताया कि उस बीच वह घर पर पढ़ाई कर रहा था फिर गांव के तालाब में नहाने गया। वहां से नहा के आया तब मेन दरवाजा बंद था। जिसे उसने आवाज देकर खुलवाने का प्रयास किया किन्तु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया।
इस बीच पीछे बाड़ी के रास्ते से आकर घर में जो नजारा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई पिता घर के मुख्य दरवाजे के सामने बरामदे में प्लास्टिक के रस्सी में फांसी लगाकर झूल रहे थे जिसे देख उसमें जान होगी यह आशा से फांसी में झूल रहे पिता को फांसी से उतारने का असफल प्रयास पुत्र ने किया। पूरन ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था। उसके पिता शराब सेवन के आदि थे, जिस कारण हमेशा दोनों में झगड़ा होते रहता था। बीते शाम को भी दोनों में बहसा बहसी हो रही थी। जो कि देर रात तक होने के बाद मां घर से बाहर कही चली गई थी।
इस बीच वह घर पर ही था और घर मे खाना खा कर सो गया। तब लगभग 9.30 बजे आस पास मां आयी और खाना खायी, फिर दोनों सो गए। दूसरे दिन फिर सुबह 10 बजे से लेकर उनके बीच झगड़ा हो रहा था । पूरन ने कहा कि आए दिन शराब पीने के साथ कोई काम पर न जाने को लेकर दोनों में झगड़ा होते रहता था । इस मामले में छाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है। जहां छाल थाना प्रभारी द्वारा मामले को लेकर बताया गया कि उक्त घटना पर मर्ग क्रमांक 8 / 2023 कायम कर धारा 174 सीआरपीसी की तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही छाल पुलिस द्वारा की जा रही है।
